सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चुनार क्यों प्रसिद्ध है

Chunar


मिरजापुर से 36 किलोमीटर  गंगानदी के दक्षिण चोर पर स्थित है 
वहीं वाराणसी से 30किलोमीटर के दूरी पर स्थिति h 

Chunar  Mirzapur se lagbhag 36 aur Varanasi se 30 kilometer dur   hai

https://www.uptourism.gov.in/en


चुनार किला chunar Ford 

https://mirzapur.nic.in/tourism/



 किला गंगा नदी के दक्षिण तट पार स्थिति हैं एक प्राचीन किला हैं
उज्जैन के  सम्राट  विक्रमादित्य 56 AD
चुनार किले पर 1441 से लेकर 1191 तक पृथ्वीराज चौहान का सासन रहा 
1532 में शेर खान   ( शेर शाह सूरी ) का सासन रहा 
1553 से शेर शाह  के बाद  उसके पुत्र इस्लाम शाह का सासन रहा 
आदिल शाह अंतिम सूरी वंश के शासन किया उसके बाद हिंदू सेना पति हेमू को  सासन दे दिया 
 1557 में किला मुग़ल नियंत्रण में आया फिर ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों में 

चुनार किले का  सटीक विश्लेषण  संजीव सल्यान ने अपनी पुस्तक  लैंड ऑफ सेवेन रिवर हिस्ट्री इंडिया जियोग्राफी में किए है 

मीरजापुर के चुनार में मूर्ति कला 
मूर्तिकला शिल्प कला का रूप है जो त्रिवियम होता है यह एक कठोर पदार्थ मीनू पदार्थ एवं प्रकाश आदि से बनाए जाते हैं मूर्तिकला एक प्राचीन कला है
की बेलन घाटी में पुरापाषाण युग से लेकर नव युग तक के उपकरणों का एक अनुक्रम प्राप्त हुआ है बेलन नदी घाटी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर G.Rशर्मा के निर्देशन में अनुसंधान किया गया था बेलन टोंस की सहायक नदी है मिर्जापुर के मध्य पटरी क्षेत्र में नदी बहती है पूर्व पाषाण काल से संबंधित यहां 44 पूरा स्थल प्राप्त हुए हैं जहां हैंड क्लीबर स्केपर चापर 
पिपिंग आदि सभी प्रकार के उपकरण प्राप्त हुए हैं उपकरणों के अतिरिक्त बेलन के लोहदा नाला क्षेत्र से इस काल की अस्थि निर्मित मातृ देवी की एक  प्रतिमा मिली है जो कौशांबी संग्रहालय में सुरक्षित है 
चुनार  मूर्ति बाजार 
मूर्ति कला में चुनार एशिया में सबसे अग्रणी है  हस्त मूर्ति बनाने और बेचने में  यह सबसे बड़ा बाजार है हस्त मूर्ति का 
जरगो नदी 
अहरौरा से करीब दस किमी पश्चिम स्थित सोनबरसा पुल से तीन किमी दक्षिण जरगो जलाशय है। पहाड़ों के बीच स्थित जरगो जलाशय के मध्य स्थित टापू पर सैलानियों की निगाहें ठहर जाती हैं। पर्यटन की दृष्टि से यह इलाका आकर्षण का केंद्र है। टापू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो यह क्षेत्र पर्यटन का मुख्य केंद्र बन सकता है।
 साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। 
1958 में जरगो नदी पर बांध का निर्माण हुआ। जलाशय में पानी
 की क्षमता तीन हजार क्यूसेक की है। जलाशय से नौ हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती है। सात नदियों और 70 नाले के पानी को समाहित करने वाले इस जलाशय का दृश्य अत्यंत मनोरम है। जलाशय के मध्य स्थित टापू से जलाशय का दृश्य अत्यंत विहंगम नजर आता है। जंगली जानवर व पशु भी जलाशय के टापू पर विचरण करते रहते हैं।
Chunar murti kala 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राहुल गांधी ने खुद को कहा डिसक्वालिफाई सांसद

 आपराधिक मानहानि के चार साल पुराने एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है. सज़ा मिलने के एक दिन बाद ही लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. वह केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य थे  साल 2019 का ये मामला 'मोदी सरनेम' को लेकर राहुल गांधी की एक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और अन्य का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी. ऐसे दूसरे मामले भी हैं जिनमें दो साल की सज़ा मिलने पर कई सांसदों और विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है. लेकिन, मानहानि मामले में संभवत: यह पहली बार है जब किसी सांसद को अपनी सदस्यता गंवानी।   राहुल गांधी से पहले जिन सांसदों-विधायकों की सदस्यता गई 1. लालू प्रसाद यादव  3अक्टूबर 2013- पांच साल की सजा 23 अक्टूबर 2013 सदस्यता रद् चरा घोटाला बिहार के सारण से आरजेडी सांसद और राज्य के मुख्यमंत्री थे।  2.जे जयललिता 27 सिंतबर 2014 चार साल की सजा 8 नवंबर 2014 सदस्यता रद्द मामला आय से अधिक संपत्ति तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं जे जयललिता 3. कुलदीप सिंह सेंगर 20 दिसंबर 2019- उम्रकैद की सजा 25 फरव

भारत से आगे निकला पाकिस्तान

 2023 वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गई है, और यह दर्शाता है कि फिनलैंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना हुआ है। डेनमार्क, आइसलैंड, इज़राइल और नीदरलैंड अगले सबसे खुशहाल देश हैं, अन्य यूरोपीय देशों जैसे स्वीडन, नॉर्वे, स्विटज़रलैंड और लक्ज़मबर्ग भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। रैंकिंग गैलप में मुख्य जीवन मूल्यांकन प्रश्न के आंकड़ों पर आधारित है । वर्ल्ड पोल, जो मापता है कि नागरिक खुद को कितना खुश महसूस करते हैं। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत की स्थिति 136 से सुधर कर 126 हो गई है, हालांकि यह अभी भी नेपाल, चीन और बांग्लादेश पाकिस्तान जैसे अपने पड़ोसी देशों से पीछे है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग लगातार कम रही है, जिससे कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि इसे उथल-पुथल वाले देशों की तुलना में कैसे कम किया जा सकता है वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट घरेलू और वैश्विक दोनों कारकों सहित विभिन्न मानदंडों के आधार पर दुनिया भर में खुशी के स्तर का आकलन करती है। हालांकि भारत ने रिपोर्ट में अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, लेकिन यह अभी भी कई पड़ोस

कल वाराणसी में मोदी जी राजातालाब में अन्तराट्रिय क्रिकेट स्टेडियम का सिलन्यास

 वाराणासी के राजातालाब तहसीह के मन्जारी गाव मे अन्तराट्रिय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण सासन द्वारा कराया जा रहा है । गंजारी गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर 32 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। इस पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्टेडियम की विस्तृत कार्ययोजना और डिजाइन तैयार की गई है। स्टेडियम में तीस हजार ज्यादा दर्शकों के बैठने की सुविधा रहेगी। खिलाड़ियों के अभ्यास करने, रहने के लिए हॉस्टल सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। गंजारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा जैसा बनाया जाएगा। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को मुहर लगा दी है। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 मार्च को वाराणसी दाैरे पर रख सकते हैं। इसका खाका तैयार किया जा चुका है। मीरजापुर प्रमागराज जैनपुर भदोही के क्रिकेट प्रेमियो के लिए यह अच्छा स्टेडियम होगा जहा पर IPL व अन्त राष्ट्रीय मैच देख जा सकते है ,  पूर्वांचल कि क्रिकेटरों का