अभी अभी खभर मिला हैं मिर्ज़ापुर के सिखड विकास खण्ड के विदा पुर ग्राम मे कोरोना संदिग्ध? जो पुणे से आया है मिला है !
आपराधिक मानहानि के चार साल पुराने एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सज़ा सुनाई है. सज़ा मिलने के एक दिन बाद ही लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी. वह केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य थे साल 2019 का ये मामला 'मोदी सरनेम' को लेकर राहुल गांधी की एक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी और अन्य का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी. ऐसे दूसरे मामले भी हैं जिनमें दो साल की सज़ा मिलने पर कई सांसदों और विधायकों की सदस्यता रद्द हुई है. लेकिन, मानहानि मामले में संभवत: यह पहली बार है जब किसी सांसद को अपनी सदस्यता गंवानी। राहुल गांधी से पहले जिन सांसदों-विधायकों की सदस्यता गई 1. लालू प्रसाद यादव 3अक्टूबर 2013- पांच साल की सजा 23 अक्टूबर 2013 सदस्यता रद् चरा घोटाला बिहार के सारण से आरजेडी सांसद और राज्य के मुख्यमंत्री थे। 2.जे जयललिता 27 सिंतबर 2014 चार साल की सजा 8 नवंबर 2014 सदस्यता रद्द मामला आय से अधिक संपत्ति तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं जे जयललिता 3. कुलदीप सिंह सेंगर 20 दिसंबर 2019- उम्रकैद की सजा 25 फरव
टिप्पणियाँ